घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ोसियों ने की पीड़िता की मदद
बेलदौर. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पर महिला थाना में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है.जानकारी के मुताबिक तेलिहार गांव की एक महिला ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर तेलिहार पंचायत के मुखिया सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित प्राइमरी स्कूल तेलिहार के प्रभारी एचएम जवाहर उर्फ सुनील सिंह एवं मनोज सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है. सूचक के मुताबिक घटना विगत चार अक्तूबर के देर रात्रि की है.
आवेदन के मुताबिक मनोज सिंह ने आधी रात में पीड़िता के दरवाजा खुलवाया. पीड़िता के अनुसार मुखिया अनिल सिंह छेड़खानी करने लगा. बाकी दो नामजदों के द्वारा सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. शोर मचाने पर तीनों नामजद भाग गए.
इधर, पड़ोस के रंजीत एवं अमरजीत घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता की मदद की.
घटना की जानकारी पांच अक्तूबर को बेलदौर थानाध्यक्ष को दी गयी. लेकिन वे महिला थाना का मामला बता कर इसे टाल दिये. महिला थाना में आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आरोपित तेलिहार पंचायत के मुखिया अनिल ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि स्थानीय राजनीति के तहत परेशान करने के नियत से झूठी प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.