खगड़िया : सरकार के सख्त आदेश के बाद जिले के दोनों लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. सूत्र के मुताबिक लोक शिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई प्रभावित न हो, सुनवाई निष्पक्षता एवं स्वतंत्र रूप से हो इसी के मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी किया था. जिसके बाद जिला व सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिये गए अतिरिक्त प्रभार को वापस लेकर इनका प्रभार दूसरे पदाधिकारी को सौंपा गया है.
साथ ही डीएलओ के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है. जानकारी के मुताबिक सदर एसडीओ अमित कुमार पाण्डेय को जिला आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जबकि जिला भूअर्जन पदाधिकारी दिनेश कुमार को जिला गोपनीय शाखा,विद्यी शाखा एवं विभागीय शिकायत निवारण समीति की बैठक आयोजित कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. राजस्व शाखा एवं बन्दोवस्त प्रभारी के प्रभार से भू अर्जन पदाधिकारी को मुक्त कर इन दोनों विभागों/ शाखा का प्रभार सदर डीसीएलआर राकेश रमण को सौंपा गया है. इसी तरह सामान्य शाखा का प्रभार वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी को तथा नजारत उससमाहर्ता का प्रभार डीटीओ पुरूषोत्तम को दिया गया है.