19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया बहादुर शिक्षिका को सम्मानित

परबत्ता : 19 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय कोलवारा नयाटोला की शिक्षिका सह नवटोलिया निवासी नीलम कुमारी ने अपनी जान पर खेलकर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर रहे हमलावर से कोलवारा की एक युवती को बचाया था. उनके इस कार्य में शिक्षा विभाग के प्रखंड साधनसेवी सह खजरैठा निवासी मिथिलेश कुमार की भी […]

परबत्ता : 19 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय कोलवारा नयाटोला की शिक्षिका सह नवटोलिया निवासी नीलम कुमारी ने अपनी जान पर खेलकर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर रहे हमलावर से कोलवारा की एक युवती को बचाया था. उनके इस कार्य में शिक्षा विभाग के प्रखंड साधनसेवी सह खजरैठा निवासी

मिथिलेश कुमार की भी सराहनीय भूमिका रही. इस बहादुरी को लेकर गुरुवार को प्रखंड के चर्चित अति सिद्ध शक्ति पीठ चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी से सटे मध्य विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय भावपूर्ण भक्ति जागरण के दौरान सूचना, सद्भावना एवं विश्वास के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ व्हाट्सएप ग्रुप हमारा परबत्ता की पहल पर स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा शिक्षिका एवं शिक्षक को शॉल देकर सम्मानित किया गया. ग्रुप के एडमिन सदय कुमार, अविनाश कुमार, संरक्षक पंकज कुमार द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया.

विधायक ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर श्री शिव शक्ति योग पीठ परिवार बिशौनी की ओर से आयोजित दो दिवसीय भावपूर्ण भक्ति जागरण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, दिनेश चन्द्र झा, रतन शंकर मिश्र, कर्ण किशोर मिश्र, हर्षवर्द्धन मिश्र, मनोज झा, अनिमेष झा, विद्यापति झा, कौशल कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र, पंकज कुमार राय, राजकुमार यादव आदि ने किया. मंच का संचालन मनोज मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें