परबत्ता : 19 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय कोलवारा नयाटोला की शिक्षिका सह नवटोलिया निवासी नीलम कुमारी ने अपनी जान पर खेलकर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर रहे हमलावर से कोलवारा की एक युवती को बचाया था. उनके इस कार्य में शिक्षा विभाग के प्रखंड साधनसेवी सह खजरैठा निवासी
मिथिलेश कुमार की भी सराहनीय भूमिका रही. इस बहादुरी को लेकर गुरुवार को प्रखंड के चर्चित अति सिद्ध शक्ति पीठ चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी से सटे मध्य विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय भावपूर्ण भक्ति जागरण के दौरान सूचना, सद्भावना एवं विश्वास के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ व्हाट्सएप ग्रुप हमारा परबत्ता की पहल पर स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा शिक्षिका एवं शिक्षक को शॉल देकर सम्मानित किया गया. ग्रुप के एडमिन सदय कुमार, अविनाश कुमार, संरक्षक पंकज कुमार द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया.