खगड़िया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला निर्वाची पदाधिकारी योगी जाटव की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. चुनाव सीढ़ी घाट स्थित मैरेज हॉल में बुधवार को हुआ. सर्वसम्मति से कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान को जिलाध्यक्ष, कुमोद कुमार सिंह उर्फ मुनमुन को जिला उपाध्यक्ष, उमेश कुमार गुप्ता उर्फ लड्डूलाल को कोषाध्यक्ष एवं संजीव कुमार उर्फ मुनी देव, अरूण कुमार, कुंदन कुमार सिन्हा, बुद्धदेव प्रसाद यादव, डा दीपक कुमार दिनकर को कार्यसमिति सदस्य पद के लिए निर्विरोध चुना गया.
जिला निर्वाची पदाधिकारी योगी जाटव ने निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही निष्पक्ष चुनाव संचालन हो पाया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड के पदाधिकारियों का चयन करें. इससे पहले जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा पांच कार्य समितियों के सदस्यों के लिए इच्छुक कार्यकर्ताओं ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. सर्वसम्मति से कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान को जिलाध्यक्ष चुन लिया गया.
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कसौटी पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. आगामी 2019 के लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने. उसभी कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा कोशिश करने की बात कही. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, मनोज मिश्रा, शोभाकांत चौधरी, उमा देवी, जयकृष्ण सिंह, खतीबुर्रहमान, इंद्रकांत यादव, जयकांत सिंह निषाद, गायत्री भारती, जनार्दन यादव, रविन्द्र कुमार चौरसिया, अजीत कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे.