खगड़ियाः प्रखंड क्षेत्र के सोनमन की घाट के समीप इटावा ढाला पर खाना बनाने के दौरान फैली चिनगारी ने लगभग दो दर्जन घर को जला कर राख कर दिया. शुक्रवार की दोपहर अचानक एक फूस के घर से चिनगारी निकल कर बगल में रखे पतवार पर गिरा. देखते ही देखते दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
पीड़ित लखन राय, संजय राम, बलजीत, जवाहर, गोपाल, बानो, प्रमोद, नबोध,अबोध, सुबोध, सतन, पांडव, आनंदी, गरीब, पप्पू आदि ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में चिनगारी निकल कर बगल में रखे पतवार पर चला गया. पछुआ हवा के कारण आग फैल गयी. इन लोगों ने बताया कि सूचना देने पर मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार के द्वारा अगिA शमन को सूचना दी गयी.
अग्नि शमन घटना स्थल पर पहुंचने के पूर्व ही सभी घर जलकर स्वाहा हो गया था. इधर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि अग्नि पीड़ित की सूची बनायी जा रही है. सभी पीड़ित को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.