मनिहारी : सीपीआइएम की ओर से अपनी मांगों को लेकर शनिवार को मनिहारी अनुमंडल मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. संचालन कामरेड दिलीप सिंह ने किया. सीपीआइएम ने मनिहारी के दिलारपुर केवाला ढाला से मनिहारी नगर पंचायत तक गंगा नदी का कटाव रोकने की मांग की. कहा कि बाघमारा और बौलिया दियारा में बहुत बड़ा भाग गंगा नदी के कटाव में समा गया. कटाव पीड़ित विस्थापित परिवार कारीकोशी बांध, रेलवे सहित अन्य जगहों पर शरण लिए हुए हैं.
कटाव से विस्थापित परिवारों को दस डिसमिल जमीन दी जाये, बाढ़ प्रभावित परिवारों को दशहरा व मुहर्रम पर्व के पहले छह-छह हजार रुपये दिये जायें, मनिहारी अनुमंडल को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाये, फसल बीमा योजना की राशि अविलंब किसान को मिले, मनिहारी अनुमंडल के किसानों का बैंक कर्ज माफ किया जाये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि तीन हजार रुपये दी जाये, मनिहारी अनुमंडल के एक मात्र रामेश्वर यादव मनिहारी कॉलेज को अंगीभूत श्रेणी का दर्जा दिया जाये,
आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, ममता, होमगार्ड जवान सहित सभी को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग की गयी. मौके पर कामरेड वारिश, धौलेंद्र ओझा, दिलीप सिंह, जयप्रकाश सिंह, तारा मंडल, विशुनदेव प्रसाद, दिपेन्द्र यादव, नगर पार्षद रामानंद मंडल, रामप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.