बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर की सर्वाधिक व्यस्त बाजार की सड़कें आधे घंटे की मूसलधार बारिश में ही जलाशय में तब्दील हो गयी. बाजार की पीसीसी सड़कों पर जमा बारिश का पानी आसपास के फटकर दुकानों में प्रवेश कर गया. इसके कारण आवागमन की विकट संकट उत्पन्न हो गयी. सर्वाधिक जलजमाव की संकट बाजार के ग्रामीण बैंक के समीप थी. बैंक एवं डाक घर होने के कारण इस रूट में लोगों की आवाजाही सर्वाधिक रहती है.
लेकिन जलजमाव के कारण लोगों को घुटने भर पानी में घुसकर आवाजाही करनी पड़ी. सोमवार को हाट एवं पहली सोमवारी को लेकर खरीदारो की भीड़ इसी रूट में ज्यादा थी. लेकिन अचानक हुई बारिश ने बाजार की तस्वीर ही बदल दी. कुछ दिन पहले ही जलजमाव से निपटारे को लेकर पंचायत निधि से बाजार के सभी पक्के नाले की सफाई करायी गयी थी. लोगों को आस थी कि बारिश में लोगों को जलजमाव के संकट से निजात मिल जाएगी. लेकिन अचानक हुई बारिश ने सफाई कार्य एवं इसके क्रियान्यवन पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है. इसके अलावा ठाकुरवाडी गली, थाना चौक, दुर्गास्थान रोड एवं शिव मंदिर से लेकर पीएचसी तक के मार्ग जलजमाव के कारण किचड़मय बना हुआ है.