खगड़िया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर एवं अनुमंडलीय न्यायलय गोगरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायधीश ज्योतिन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन कार्यक्रम को एडीजे अशेक कुमार त्वरित न्यायालय के न्यायाधीश अरूण झा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सर्वजीत, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद महतो, महासचिव शिवजी महतों ने संबोधित किया. जबकि कार्यक्रम संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायिक दण्डाधिकारी धीरज कुमार भास्कार कर रहे थे.
धन्यवाद ज्ञापन सब जज श्रीप्रकाश द्वारा किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के वाद, दावा, वाद, भू अर्जन वाद, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से संबंधित बैंक ऋण वाद नीलाम वाद, सेवा निवृति लाभ वाद के निष्पादन के लिए जिला जज के निर्देश पर छ: न्यायपीठ की स्थापना की गयी. मौके पर 1053 मुकदमा आपसी समझौते के आधार पर निष्पादित किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक व बिजली विभाग के 13 लाख 80 हजार रुपये वसूल किया गया.