आयोजन. रालोसपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार पर लगाये कई आरोप
सूबे में गिरती विधि व्यवस्था तथा शिक्षा प्रणाली में आयी भारी गिरावट के विरोध में बुधवार को समाहरणालय सभा स्थल पर रालोसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने दिया धरना.
खगड़िया : बिहार में गिरती विधि व्यवस्था तथा शिक्षा प्रणाली में आये भारी गिरावट के विरोध में बुधवार को समाहरणालय सभा स्थल पर रालोसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना की अध्यक्षता अमित कुमार मंटू ने किया. इस अवसर पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा ने कहा कि जिला सहित बिहार में योग्य शिक्षकों का अभाव है. पहले आओ, पहले पाओ की कहावत पर शिक्षकों को बहाल किया गया. जिसके कारण मैट्रिक व इंटर के परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षा फेल हो गये. छात्र आत्महत्या करने को मजबूर हैं. मेधावी छात्र पलायन कर रहे है.
लेकिन सरकार चुप है. विद्यालय के सत्र समाप्ति के बाद पुस्तक का वितरण किया जाता है. धरना के माध्यम से निजी विद्यालयों में हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिए नियामक की व्यवस्था, मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था, शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति को आधार लिंक करते हुए बायोमैट्रिक पद्धति से करने की व्यवस्था, पिछड़ा, अतिपिछड़ा दलित, महादलित के छात्रों को सरकार द्वारा घोषित छात्रवृत्ति समय पर अनिवार्य रूप से मिलने की व्यवस्था करने सहित 25 सूत्री मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है. धरना में वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, मो साकेब अहमद, पवन ठाकुर, नरेश सिंह, वरुण कुमार वर्मा, अनुराग कुमार, पंकज कुमार, रविश अन्ना, उमाकांत सिंह आदि ने भाग लिया.