जीएसटी लागू होने से लाभ व हानि को लेकर शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित हुआ.
Advertisement
घटेंगे कई वस्तुओं के दाम कार्यशाला. जीएसटी लागू होने से आयेगी खुशहाली
जीएसटी लागू होने से लाभ व हानि को लेकर शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित हुआ. खगड़िया : शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को जीएसटी के लागू होने से लाभ व हानि को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया. कार्यक्रम का […]
खगड़िया : शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को जीएसटी के लागू होने से लाभ व हानि को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा आयोजित किया गया. इस अवसर पर वाणिज्यकर उपायुक्त कहा कि जीएसटी के लागू होने से भारतवर्ष के प्रत्येक परिवार को 81 तरह के वस्तुओं की खरीद पर लगभग 33 प्रतिशत तक की बचत होगी.
इसके लिए भारतीय सर्विस लिमिटेड के द्वारा कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना की गयी है. जिसके माध्यम से पूर्व में लगने वाले कस्टम ड्यूटी, एक्साईज ड्यूटी, सर्विस टैक्स, सेन्ट्रल टैक्स, इंट्री टैक्स, इंटरटेनमेंट टैक्स, परचेज टैक्स, लग्जरी टैक्स पर रोक लगेगी. इस संबंध में श्री चतुर्वेदी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत देश के अंदर एक राज्य से दूसरे राज्य विभिन्न तरह की वस्तुओं पर 100 रुपये की खरीद पर लगभग 67 प्रतिशत टैक्स आदान प्रदान करना पड़ता था. जीएसटी कार्यक्रम सौ प्रतिशत पेपरलेस होने की जानकारी देते हुए कहा कि अब व्यवसायियों को घर बैठे अपने कम्पनी का निबंधन करा सकेंगे. इसके बाद छोटा से छोटा तथा बड़ा से बड़ा व्यवसाय कर सकेंगे और उपभोक्ताओं को भी कम कीमत पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं प्राप्त हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement