परेशानी. बढ़ा जल स्तर, लाखों की अाबादी प्रभावित
Advertisement
बंद हो गया जुगाड़ पुल
परेशानी. बढ़ा जल स्तर, लाखों की अाबादी प्रभावित दो जिले की सीमा पर स्थित और हर वर्ष कोसी व बागमती के दंश से दो-चार होने को मजबूर कोसीवासियों के लिए यातायात का संकट 2010 से ही बना है. मंगलवार रात अस्थायी जुगाड़ पुल पर आवागमन बंद हो जाने से यह संकट एक बार फिर गहरा […]
दो जिले की सीमा पर स्थित और हर वर्ष कोसी व बागमती के दंश से दो-चार होने को मजबूर कोसीवासियों के लिए यातायात का संकट 2010 से ही बना है. मंगलवार रात अस्थायी जुगाड़ पुल पर आवागमन बंद हो जाने से यह संकट एक बार फिर गहरा गया है.
खगड़िया/सिमरी : क्षतिग्रस्त बीपी मंडल सेतु के बगल में नौकाओं को जोड़ कर बनाया गया अस्थायी जुगाड़ पुल पर आवागमन मंगलवार रात्रि बंद हो गया. वहीं पुल के बंद होने के बाद से सहरसा के सोनवर्षा राज और खगड़िया के बेलदौर की लाखों की आबादी के समक्ष आवागमन का संकट गहरा गया है. साथ ही सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के लोगों का भी राजधानी से सुगम सड़क संपर्क भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है.
मौत की हो रही है सवारी
मंगलवार रात्रि कोसी के कटाक्ष के आगे नतमस्तक हुए जुगाड़ पुल पर आवगमन बंद हो जाने के बाद से डुमरी घाट के एक ओर से दूसरी ओर जाने में नाव की सेवा शुरू हो चुकी है. लेकिन यह सेवा अत्यंत ही डरावनी है. बुधवार को जब प्रभात खबर की टीम ने डुमरी घाट का दौरा किया तो यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासन के नाक के नीचे लोग मौत की सवारी कर रहे हैं और पहले ही दिन से नाविकों की मनमर्जी शुरू हो गयी. बुधवार दिनभर आम लोगों को नाव पर भेड़-बकरियों की तरह लाद कर नदी पार कराया जाता रहा. इसी आपाधापी के बीच नाव वाले द्वारा एक नाव पर ज्यादा संख्या में मोटर साइकिल और सवारी चढ़ा दी गयी.
जिससे नाव बीच नदी में जा डगमगाने लगी और सवार लोग भयभीत हो गये. हालांकि लोगों की सूझबूझ से काफी बड़ा हादसा टल गया. घाट के आसपास के लोगों ने बताया कि नाव वाले मनमानी पूर्वक नावों पर क्षमता से अधिक वाहन चढ़ा लेते हैं. जिससे हमेशा बड़े दुर्घटना का डर बना रहता है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा इस चीज पर ध्यान नहीं दिये जाने से आम लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
वसूल रहे मनमाना किराया.. डुमरी घाट स्थित बीपी मंडल सेतु के समानांतर नाविकों द्वारा नावों को जोड़ कर बनाये गये जुगाड़ पुल पर आवगमन बंद होने के बाद से घाट के एक ओर से दूसरी तरफ जाने के लिए नाव वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं. यह नाव वाले प्रशासन के नाक के नीचे आम लोगों और वाहन मालिक से नदी पार करने के मनचाही कीमत वसूल रहे हैं. जिससे आम लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. वहीं घाट पर मीडिया के आने की सूचना पर पहुंची बेलदौर थाना की पुलिस ने सभी नाविकों को तय भाड़ा से ज्यादा ना उसूलने की चेतावनी दी और ज्यादा भाड़ा लेने के एवज में नाव जब्त करने की बात कही. वहीं नाव पर सवार यात्रियों ने प्रशासन को नाविकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement