762 एमएम का पिस्टल, सात गोली, आठ डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद
Advertisement
एरिया कमांडर मांकेश्वर यादव सहित तीन नक्सली गिरफ्तार
762 एमएम का पिस्टल, सात गोली, आठ डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद खगड़िया : एसटीएफ और खगड़िया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में नक्सली एरिया कमांडर मांकेश्वर यादव, बिहारी पासवान सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 762 एमएम का पिस्टल, सात गोली, आठ डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद […]
खगड़िया : एसटीएफ और खगड़िया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में नक्सली एरिया कमांडर मांकेश्वर यादव, बिहारी पासवान सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 762 एमएम का पिस्टल, सात गोली, आठ डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद किया है. पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से बुधवार रात
एरिया कमांडर मांकेश्वर…
गंगोर ओपी क्षेत्र के बेलासिमरी रेलवे क्राॅसिंग के पास से तीनों नक्सली को गिरफ्तार किया है. एरिया कमांडर मांकेश्वर यादव की तलाश पुलिस को कई वर्षों से थी. मांकेश्वर व बिहारी बेगूसराय का रहनेवाला बताया जा रहा है. मालूम हो कि एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए बेगूसराय, खगड़िया व समस्तीपुर की पुलिस तलाश कर रही थी. मांकेश्वर के विरुद्ध कई थानों में मामला दर्ज है. उल्लेखनीय है कि जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र में अब तक आधे दर्जन से अधिक नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि एरिया कमांडर मांकेश्वर यादव के साथ दो अन्य नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. उसके पास से नक्सली साहित्य, पिस्टल, डेटोनेटर, गोली बरामद किया गया है. एरिया कमांडर के विरुद्ध हत्या, लेवी, धमकाने सहित कई मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement