खगड़ियाः राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने शुक्रवार को वीडियो क्रांफे सिंग के माध्यम से आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह से चुनाव की समीक्षा की.
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने राज्य चुनाव आयोग के सचिव से कई आवश्यक जानकारी ली. वहीं सचिव ने भी डीएम को आचार संहिता का पालन, प्रत्याशी के नामांकन प्रचार-प्रसार पोस्टर बैनर हेंडबिल, लाउडस्पीकर, चार पहिए वाहन, कार्यकर्ताओं की संख्या के अलावा कई बिंदुओं पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. विभागीय जानकारी के अनुसार राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने कोसी स्नातक निर्वाचन पर भी विशेष नजर रखने को कहा. कोसी स्नातक के मतदान से मतगणना तथा लोक सभा चुनाव के मतदान व गणना पर भी कई आवश्यक निर्देश दिये. कांफ्रेसिंग में एसडीओ एसके अशोक उपस्थित थे.