कटिहार. डीएस कॉलेज के छात्रों का पहले विवि उसके बाद राज्य स्तर पर योग के लिए चयन किया गया. डीएस कॉलेज एम कॉम के छात्र अभिषेक कुमार भगत स्नातक बीएससी का प्रथम बार चयन 12 जून को विवि स्तर पर किया गया. उसके बाद उन दोनों समेत पीयू से कुल पांच छात्र-छात्राओं का चयन राज्यस्तर प्रतियोगिता के लिए किया गया. जिसमें डीएस कॉलेज से दो, एमजेएम कॉलेज से एक, पूर्णिया महिला कॉलेज से एक एवं अररिया कॉलेज से एक कुल पांच छात्र-छात्राओं ने 20 जून को पटना में आयोजित योग अभ्यास में शामिल हुए. डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि इन छात्रों का ट्रायल आठ जून को हुआ था. इसके बाद 12 जून को पीयू में हुआ. जहां से राज्यस्तर पर पटना के लिए चयन किये गये. उन्होंने बताया कि कुल 16 विवि के छात्र योगाभ्यास में पटना पहुंचे थे. सभी विवि से पांच-पांच कुल अस्सी छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि यहां से सफल परिणाम आने के बाद इनलोगों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हो पायेगा. जहां इनलोगों को राष्ट्र स्तर पर योग अभ्यास दिखाने व करने का मौका मिल पायेगा. डीएस कॉलेज के दो छात्रों का योग के क्षेत्र में राज्यस्तर पर परचम लहराने के बाद शिक्षक व कर्मचारियों समेत छात्रों में हर्ष का माहौल है. पटना से लौटे दोनों छात्रों को डीएस कॉलेज के वरीय प्राध्यापक डॉ विलास कुमार झा, डॉ अरिवंद ठाकुर, डॉ नारायण झा, कर्मचारियों में शंभू कुमार यादव, डॉ एए ओंकार, सुधीर रमाणी,प्रकाश सिंह समेत अन्य ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है