आजमनगर दनिहां पंचायत के बलीपाड़ा गांव में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि बिजली विभाग द्वारा गांव के लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दिया गया है. पर हाई वोल्टेज तथा लो वोल्टेज का लगातार सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अंदर यह भय सता रहा है कि हाई वोल्टेज की वजह से घर में लगा वायर बल्ब, पंखा, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि कभी भी हादसा का शिकार हो सकता है. ग्रामीणों में अबुल हसन, अशफाक आलम, राहुल, अख्तर आलम सहित दर्जनों की तादाद में लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है. पर 5 से 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए फिलहाल लाइन जोड़ दी गई है. जल्द ही नया ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है