कटिहार : भाजपा युवा मोरचा कटिहार इकाई ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी के संदर्भ में डीडीसी मुकेश पांडेय के माध्यम से डीएम मिथिलेश मिश्र को एक मांग पत्र सौंपा. युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार मालाकार ने कहा कि हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
मोरचा ने परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों से पुस्तिकाओं का पूर्ण जांच जिला स्तर पर केंद्र बनाकर योग शिक्षकों के जरिये करवाने, कंपार्टमेंटल की परीक्षा की तिथि जल्द घोषित कराने, छात्र हित के मद्देनजर परीक्षाफल माफ कराने, स्कूलों में विषयों के रिक्त पड़े स्थानों को योग शिक्षकों की नियुक्ति कर भरे जाने, उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर इंटर परीक्षाफल में हुई अनियमितता की न्यायिक जांच कराने, शिक्षाविदों की कमेटी बनाकर सुझाव के अनुरूप गुणवत्ता में सुधार लाने,
मैट्रिक, इंटर स्तरीय विद्यालयों में प्रयोगशाला एवं वांछित संसाधन उपलब्ध कराने, छात्रवृत्ति में दी गयी कटौती वापस लेने आदि से संबंधित मांग मांग पत्र दिया गया है. इस अवसर पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद के साथ जिला उपाध्यक्ष बबन झा, जिलामंत्री प्रभात मिश्रा, रिंकू यादव मौजूद थे.