बरारी : प्रखंड जदयू के निदेश पर पंचायत स्तरीय जदयू की बैठक में पच्चीस क्रियाशील सदस्य, वार्ड में पांच सदस्यों का गठन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजना को जनजन तक पहुंचाने का प्रस्ताव लिया गया. परमेश्वर मंडल कावर के आवास पर जदयू की बैठक पंचायत अध्यक्ष मो कासिम की अध्यक्षता में हुई.
मुख्य अतिथि प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज सिंह कुशावाहा, युवा जदयू अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास योजना को जनजन तक पहुंचाना है. प्रत्येक वार्ड में पांच सदस्य, पंचायत में 25 क्रियाशील सदस्य बनाकर जदयू को मजबूत करना है. संचालन जदयू नेता सिकन्दर मंडल ने की. बैठक में मुख्य रूप से मो जब्बार, अजीत मंडल, जयप्रकाश सिंह, राजेन्द्र मंडल, मो खालिद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता देवी, अत्यंत पिछङा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उपेन्द्र राय, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध व्यास, शीला देवी, जानकी देवी आदि मौजूद थे.