कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला कुलीपाड़ा मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक गुमटी में नगर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर 24 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. शहर के ड्राइवर टोला रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के पीछे कुलीपाड़ा मोड़ में एक गुमटी से शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना पर बुधवार की रात नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने छापेमारी की. इस क्रम में नगर थाना पुलिस ने गुमटी में छापेमारी कर 24 लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब जब्त किया.
थानाध्यक्ष श्री यादवेंदू ने बताया कि जब्त शराब में रॉयल स्टैग-08 बोतल 750 एमएल प्रति बोतल, इंपीरियल ब्लू- 15 बोतल 180 एम एल, ट्रेटा फ्रूटी -80 पैकेट, देसी शराब -04 बोतल छह सौ एमएल का जब्त किया. थानाध्यक्ष श्री यादवेंदू ने बताया कि पुलिस की भनक पाकर आरोपित भोलू फरार हो गया. पुलिस ने भोलू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.