कटिहारः समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें आगामी 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस को लेकर चर्चा की गयी.
बैठक में बिहार दिवस पर होने वाले विविध आयोजनों की समीक्षा की गयी. प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी इजतवा हुसैन ने बताया कि बिहार दिवस पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. जबकि टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस मौके पर अपर समाहर्ता अशोक कुमार झा, उप विकाश आयुक्त राधेश्याम साह,एसडीओ सदर डॉ विनोद कुमार, बारसोई एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, मनिहारी एसडी अरुण सिंह, डीसीएलआर राकेश रमण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.