सब्जी बेचनेवाली की बेटी राष्ट्रीय फुटबाॅल टूर्नामेंट लेगी भाग
Advertisement
पूजा के हौसले के आगे बौनी पड़ी गरीबी
सब्जी बेचनेवाली की बेटी राष्ट्रीय फुटबाॅल टूर्नामेंट लेगी भाग कटिहार : कहते है अगर दृढ़ इच्छाशक्ति व लक्ष्य के प्रति ईमानदारी हो तो कोई भी मुकाम हासिल की जा सकती है. शहर की एक बेटी ने इसी तरह का कमाल दिखाया है. गरीबी व अभाव से लड़ते हुए एक बेटी ने फुटबॉल के क्षेत्र में […]
कटिहार : कहते है अगर दृढ़ इच्छाशक्ति व लक्ष्य के प्रति ईमानदारी हो तो कोई भी मुकाम हासिल की जा सकती है. शहर की एक बेटी ने इसी तरह का कमाल दिखाया है. गरीबी व अभाव से लड़ते हुए एक बेटी ने फुटबॉल के क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है. शहर के लोहिया नगर निवासी रामजनम चौहान व संगनी देवी ठेला चलाकर व सब्जी बेचकर किसी तरह परिवार का गुजर बसर करते है.
तीन बेटी व एक बेटा के साथ गुजर बसर करने वाला यह परिवार कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी एक बेटी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली है. रामजनम व संगिनी के सबसे छोटी बेटी पूजा कुमारी अंडर-19 राज्य स्तरीय फुटबाॅल टूर्नामेंट में अव्वल स्थान लाने के बाद अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रायगढ़ जायेगी.
रायगढ़ में क्वालीफाई करने के बाद दुबई में होने वाले अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा. हालांकि गरीबी के कारण पूजा को राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने में थोड़ी कठिनाई हो रही है. जिला प्रशासन के पहल पर उन्हें आर्थिक सहयोग देने के लिए भी लोग आगे आने लगे है. ऐसा नहीं है कि पूजा कि यह राह आसान रही है. रुढ़िवादी सोच वाले समाज के लोगों से उनके परिवार को ताना भी सुनना पड़ता था. तमाम झंझावतों को झेलते हुये पूजा आज राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कटिहार को गौरवान्वित करने कर रही है.
लड़की के लिए गौरव की बात : फुटबॉल जैसे खेल में एक लड़की को इस तरह का उपलब्धि हासिल होना यकीनन गौरव की बात है. जब आर्थिक तंगी व समाज का असहयोग के बीच जब उपलब्धि हासिल होती है, तो वह दूसरे के लिए भी प्रेरणादायी बन जाता है. रामजनम व संगिनी की बेटी पूजा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. पूजा के दृढ़ इच्छाशक्ति तथा परिवार के सदस्यों का सहयोग के आगे गरीबी बौना साबित हो रही है. यह अलग बात है कि उपलब्धि हासिल करने के बाद आगे बढ़ने के लिए पूजा को कुछ आर्थिक सहयोग को लेकर स्थानीय लोग आगे आने लगे है. उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में पूजा पटना में आयोजित अंडर-16 टूर्नामेंट फुटबॉल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ- साथ सर्वाधिक गोल करने का खिताब भी अपने नाम कर लिया.
उनका चयन रायगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए हो गया है. राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद पूजा को दुबई में होने वाली अंतराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इसके पहले भी पूजा ने कई टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर चर्चा में रही है. पिछले वर्ष नवंबर में अंडमान निकोबार में हुये राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेकर पूजा में कटिहार का गौरव बढ़ाया है.
कहती है पूजा
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई फुटबॉल खिलाड़ी पूजा कहती है कि यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पिता रामजनम व मां संगिनी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें सहयोग किया. उनके पिता ठेला चलाते हैं तथा मां सब्जी बेचकर उनके अलावा दो बहन व एक भाई का भरण पोषण पढ़ाई का खर्च उठाते है. उनका लक्ष्य की खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय स्तर पर कटिहार का गौरव बढ़ान है. साथ ही पुलिस सेवा में जाने का लक्ष्य है. इसी कोशिश में वह तैयारी भी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement