31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज सौ रुपये के लिए मजदूर को मार डाला

गले में गमछा बांध घर से घसीट कर ले गये और पुल से फेंका फलका (कटिहार) : थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के खाना घाट महादलित टोला में रविवार की देर शाम करीब 7 बजे महज 100 रुपये को लेकर एक महादलित मजदूर की दो लोगों ने जमीन पर घसीट कर तथा पुल से नीचे […]

गले में गमछा बांध घर से घसीट कर ले गये और पुल से फेंका

फलका (कटिहार) : थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के खाना घाट महादलित टोला में रविवार की देर शाम करीब 7 बजे महज 100 रुपये को लेकर एक महादलित मजदूर की दो लोगों ने जमीन पर घसीट कर तथा पुल से नीचे फेंक कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपित फरार हो गये. प्रकाश ऋषि (45) मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी पत्नी मुन्नी उर्फ पिंकी देवी ने बताया कि गांव के श्रीलाल ऋषि व दिनेश कुमार उसके पति के पास अपना मोबाइल गिरवी रख कर सौ रुपये लिया था.
कुछ घंटे बाद दोनों आरोपित मोबाइल मांगने घर आये. जब पति ने पैसा मांगा, तो वे दोनों आक्रोशित होकर पति को पहले बेरहमी से पिटा. बाद में गले में गमछा बांध कर आंगन से घसीटते हुए बगल के खाना घाट पुल ले गये और नीचे फेंक दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद दोनों आरोपित गांव छोड़ कर फरार हो गये. वहीं पुल पर मक्का सूखा रहे कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपित उनसे भी उलझ गये व हत्या की धमकी दी, जिसके डर से वे लोग कुछ नहीं बोले. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर
महज सौ रुपये…
बुरा हाल है. मृत मजदूर के पांच छोटे-छोटे मासूम बच्चों की परवरिश कैसे होगी लोगों को इसकी चिंता सता रही है. वृद्ध मां विधवा सिया देवी बेटे का शव देख रोते-रोते अचेत हो जा रही थी. वहीं घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इधर सूचना पाकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटे थे. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें