मनसाही : मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत में यूपी के एक दस वर्षीय बालक की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने बालक के शव को मकई के खेत में फेंक दिया था. घटना मंगलवार की है. शव को देखते ही स्थानीय लोगों ने मनसाही थानाध्यक्ष को सूचना दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव का शिनाख्त कर पंचनामा किया. परिजनों को सुचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतक के नाना के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संदर्भ में मनसाही थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृत बालक धीरज उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिला के सुमौली थाना का निवासी है. वह अपने नाना- नानी के यहां घूमने एक माह पूर्व आया था. बीते तीन दिनों से वह लापता था, लेकिन उसके परिजनों ने उसके गुम होने की किसी प्रकार की जानकारी थाने को नहीं दी थी. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने अरूण यादव के खेत में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. शव की पहचान धीरज कुमार पिता जोगेश्वर ऋषि के रूप में किया गया.