मौसम ने ली करवट . शाम में आये आंधी-बारिश से शहर में जलजमाव
Advertisement
बिजली आपूर्ति बाधित, छाया अंधेरा
मौसम ने ली करवट . शाम में आये आंधी-बारिश से शहर में जलजमाव तेज आंधी व बारिश ने फसलों व कच्चे घरों को पहुंचाया नुकसान कटिहार : बुधवार की शाम अचानक से आई आंधी के साथ तेज बारिश ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर जमकर कहर बरपाया. शाम करीब पांच बजे के आस-पास आई आंधी […]
तेज आंधी व बारिश ने फसलों व कच्चे घरों को पहुंचाया नुकसान
कटिहार : बुधवार की शाम अचानक से आई आंधी के साथ तेज बारिश ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर जमकर कहर बरपाया. शाम करीब पांच बजे के आस-पास आई आंधी व बारिश से पहले चंद मिनटों के भीतर आसमान में काले बादल छा गये और देखते ही देखते दिन में अंधेरा छा गया. मानो रात हो गई हो. लोग बाग मौसम के इस विकराल तेवर को देखकर अपने अपने घर की ओर भागे. अपने घरों से दूर शहर व अन्य जगह पर मौजूद लोगों ने अपने आप को बचाने के लिए आसपास दुकानों में शरण लिया. मौसम के इस बिगड़े तेवर का चंद एक मिनट पहले किसी को अनुमान भी नहीं था. अचानक से मौसम इतना खराब हो जायेगा,
किसी को अनुमान भी नहीं था. बाजारों में चहल-पहल थी और लोग रोजमर्रा के काम में लगे हुए थे. आसमान में छाये काले बादल के साथ चली आंधी ने खास तौर पर फसलों व खपरैल के घरों को बरबाद कर दिया. हालांकि मौसम के विकराल तेवर के लिहाज से नुकसान फिर भी कम हुआ. आंधी के साथ बादलों के बिखर जाने से बारिश अपेक्षाकृत उतनी ज्यादा नहीं हुई. जितना लोग अनुमान लगा डरे हुए थे. वहीं बारिश से शहर एक बार फिर जलजमाव की चपेट में आ गया. शहर के हर गली मोहल्ले में जलजमाव का नजारा दिखा. समाचार लिखे जाने तक जिले से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. अलबत्ता आम एवं लीची जैसी फसलों को खासा नुकसान पहुंचने की सूचनाएं हुई.
तार गिरने व फाल्ट से बिजली हुई गुल : तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जिले में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर बिजली तार के टूटकर गिरने, फॉल्ट हो जाने की वजह से शाम पांच बजे से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा. रात साढ़े आठ बजे के करीब कुछ मिनट के लिए बिजली आयी और चली गयी. समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई थी. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंधेरा छाया हुआ था. बाजार में अंधेरे की वजह से वीरानगी छायी रही. लोग अपने घरों में दुबकने को विवश हो गये. समय से पहले ही दुकानें बंद हो गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement