आजमनगरः रविवार को फाल्गुन पूर्णिमा भद्रा से रहित फाल्गुन पूर्णिमा की रात में होलिका दहन का मुहूर्त है. रविवार के दिन में 9:40 बजे समाप्त होगा एवं पूर्णिमा तिथि रात में 10 बज कर 16 मिनट तक ही रहेगा. अत: रात में 10:16 मिनट के पूर्व ही होली का दहन कार्य सालमारी स्थित एमएलसी घाट पर किया जायेगा. जहां राजस्थानी एवं बिहारियों का मिला जुला असर दिखेगा.
इसमें वर्ण अथवा जाति भेदों का कोई स्थान नहीं है. लकड़ियों का कंडों आदि का ढेर लगा कर होलिका पूजन किया जाता है. इस पर्व को नवाóोष्टि यज्ञपर्व भी कहा जाता है. खेत से नवीन अन्न को यज्ञ में हवन करके प्रसाद लेने की परंपरा भी है. उस अन्न को होला कहते हैं.