19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन से लापता सोनिया का अब तक नहीं मिला है सुराग

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल कटिहार : शहर के बरमसिया स्थित मैरीकुलेटेट से लापता पांच वर्षीय बच्ची सोनिया हेमब्रम का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया. हालांकि घटना की जानकारी सोनिया के मां फुलकुमारी हेमब्रम ने सहायक थाना में मंगलवार को दी. अपहरण व विद्यालय प्रबंधक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना […]

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कटिहार : शहर के बरमसिया स्थित मैरीकुलेटेट से लापता पांच वर्षीय बच्ची सोनिया हेमब्रम का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया. हालांकि घटना की जानकारी सोनिया के मां फुलकुमारी हेमब्रम ने सहायक थाना में मंगलवार को दी. अपहरण व विद्यालय प्रबंधक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फुलकुमारी ने कहा कि घटना 7 मई की है. सात मई को ही वह कटिहार मेरीकुलेटेट स्कूल में पहुंच गयी,
लेकिन विद्यालय प्रबंधक ने उसे थाने जाने नहीं दिया. दो दिनों से प्रबंधक उसे वहां रोके रखी तथा आश्वासन देते रही कि उसकी बेटी मिल जायेगी. मंगलवार को उसकी पुत्री नहीं मिलने पर वह थाना गयी तथा आवेदन देकर अपनी पुत्री के बरामदगी की गुहार लगायी. अपने आवेदन में पीड़िता ने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधक ने उसे दो दिनों तक अपने स्कूल में रखा तथा सादे कागजात में उससे हस्ताक्षर करवा लिये हैं.
सहायक थाना में मामला दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर चौथे दिन भी मासूम बच्ची की बरामदगी होते नहीं देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां फुलकुमारी ने बताया कि न जाने उसकी बच्ची कहां और किस हाल में होगी. वहीं परिजनों को यह भी भय है कि कहीं उसकी पुत्री गलत हांथ में न पड़ जाये.
घटना के दिन छुट्टी पर था गार्ड: प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को स्कूल का गार्ड छुट्टी पर था. इसके कारण वह बच्ची कहीं निकल गयी या फिर उसका किसी ने अपहरण कर लिया. फिलहाल सहायक थाना पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अब सवाल यह है कि जब गार्ड छुट्टी पर था तो विद्यालय प्रबंधक ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की थी. हालांकि विद्यालय प्रबंधक इस घटना को अपहरण से न जोड़ कर छात्रा के विद्यालय से कहीं निकल जाने की बात कह रहे हैं.
स्कूल में नहीं लगता था छात्रा का मन
पांच वर्षीय छात्रा का मेरीकुलेटेट स्कूल के छात्रावास में आये अभी एक ही माह हुआ था. उसका मन भी विद्यालय में नहीं लग रहा था. सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह स्कूल जांच को पहुंचे तथा सोनिया हेमब्रम की दोस्त व उसके वर्ग में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं से भी बात की. इस क्रम में कई छात्राओं ने बताया कि वह कहती थी कि उसका स्कूल में मन नहीं लगता था. वहीं छात्राओं ने बताया कि वह तीन मई को भी छात्रावास से विद्यालय जाने में काफी रोयी थी तथा विद्यालय नहीं जाने को लेकर जिद पर अड़ी थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह पुलिस दलबल के साथ मेरीकुलेटेट स्कूल जांच को पहुंचे. जांच के क्रम में यह बात सामने आयी कि बच्ची की पढ़ाई में कोई रुचि नहीं थी. इस कारण संभवत: वह छात्रावास से कहीं चली गयी है. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस लापता सोनिया को तलाशने का हर संभव प्रयास कर रही है. कटिहार सहित अन्य जिलों के भी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें