कटिहार : नगर निगम में मजदूर दिवस स्वास्थ्य कैंप लगा. इसके पूर्व प्रभात फेरी, स्वास्थ्य मेला, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण तथा महादलितों के साथ बैठकर भोजन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. मेयर विजय सिंह एवं नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि 10.30 बजे निगम कार्यालय में स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ किया गया. स्वास्थ्य मेला में सदर अस्पताल के डाॅ प्रेम रंजन, डॉ बीके गोपालका, डॉ अर्पना डे, डॉ रीना, डॉ आशा दौलानी एवं डॉ आशुतोष झा ने जांच की.
तीसरे चरण में नगर निगम के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किया गया. चौथे चरण में महादलित परिवार के द्वारा भोजन निर्मित को महादलित के साथ जिलाधिकारी सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि वार्ड आयुक्त तथा गणमान्य नागरिकों ने एक साथ भोजन किया.
मौके पर सिविल सर्जन श्याम चन्द्र झा, मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर वार्ड आयुक्त अरुण कुमार यादव, विमला सिंह वैगानी, कमल दास, कृष्णा कुमार सिंह, किशन बजाज, अरुण आजाद, पप्पू पासवान, शिवराज पासवान, नसीम अख्तर, दीपक मंडल, भोला सहनी, मो यासीन, संजय महतो, बिट्टू धोष, खालिक, उमेश चौधरी, नौशाद सहित लाइंस क्लब के अमीत वर्मा, शंकर चाड्यक, सत्येन्दर गिरि आदि थे.