23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने का झांसा देकर की लाखों की ठगी

कटिहार : मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला रविवार को तब प्रकाश में आया है, जब बहाली को लेकर कोलकता सहित अन्य जिलों से कटिहार पहुंचे दर्जनों अभ्यर्थियों ने कटिहार एसडीपीओ से शिकायत की. अभ्यर्थियों ने बताया कि इंस्टीट्यूट संचालक मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर […]

कटिहार : मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला रविवार को तब प्रकाश में आया है, जब बहाली को लेकर कोलकता सहित अन्य जिलों से कटिहार पहुंचे दर्जनों अभ्यर्थियों ने कटिहार एसडीपीओ से शिकायत की. अभ्यर्थियों ने बताया कि इंस्टीट्यूट संचालक मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर परीक्षा लिया.

परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर वेवसाइट पर जारी किया, फिर प्रति अभ्यर्थी डेढ़ से दो लाख रुपये की ठगी की. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने नगर थाना स्थित केबीझा कॉलेज रोड बेथेल मिशन कार्यालय के समीप संचालित इंस्टीट्यूट में छापेमारी कर संचालक धर्मेंद्र गुप्ता

नौकरी दिलाने का…
को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि धर्मेंद्र गुप्ता पहले सीआइएसएफ का जवान था. विभाग में अनियमितता को लेकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.
मर्चेंट नेवी में नौकरी को लेकर निकाला था आवेदन :
ठगी के शिकार हुए कोलकाता के हुगली रिसरा निवासी विकास कुमार, पश्चिम बंगाल के नदिया जिला निवासी साइफन मंडल, कोलकाता के हुगली श्रीरामपुर निवासी पवन तांती, नार्थ 24 परगना सुबोजित सिंह सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि कोलकाता में मर्चेंट नेवी में बहाली का एलबरोक इंटरनेशनल मेरिन एकेडमी ने मर्चेट नेवी में 4050 पोस्ट का आवेदन निकाला था. इसमें छह कटेगरी के जॉब शामिल थे. इसमें 20 हजार से लेकर 55 हजार तक की सैलरी थी.
फाॅर्म में एक पता कटिहार केबीझा कॉलेज रोड स्थित मेरिन एलबरोक इंटरनेशनल मेरिन एकेडमी इंस्टीट्यूट का था. इसमें परीक्षा केंद्र दुर्गापुर, गोवाहाटी, पटना व कटिहार में भी बनाया गया था. पहले तो हजारों की तादाद में फाॅर्म की बिक्री हुई. इसके बाद अभ्यर्थियों की 03 अप्रैल 2016 को परीक्षा ली गयी. इसमें एक सेंटर कटिहार एसटी कैरेंस स्कूल में भी बनाया गया था, जहां परीक्षा ली गयी थी.
लिया प्रति अभ्यर्थी डेढ़ से दो लाख रुपये :
अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के बाद aimaIndia.com पर परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया. रिजल्ट में पास हुए अभ्यर्थियों ने इंस्टीट्यूट के गाइडलाइन के अनुसार, उनसे संपर्क किया. इसमें पास के बाद ज्वाइनिंग लेटर देने व प्रशिक्षण में भेजने के लिए प्रति अभ्यर्थी 1.50 लाख रुपये से दो लाख रुपये लेकर अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी. विकास सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि कुछ दिनों तक कटिहार में सुनील गुप्ता ने फ्लैट में रखा.
उसके बाद अभ्यर्थियों को मुंबई भेजा गया, जहां उनसे समुद्र किनारे खड़े जहाज पर मजदूरी करायी जाती थी. वहां न रहने की कोई व्यवस्था थी और न खाने की. इसके बाद विकास सहित अन्य अभ्यर्थियों को शक हुआ और वह कटिहार लौट आये तथा इंस्टीट्यूट संचालक धर्मेंद्र गुप्ता से नौकरी के एवज में लिये गये रुपये वापस करने की मांग की.
धर्मेंद्र ने बहुत बार अभ्यर्थियों से टाल-मटौल करते हुए अपनी बहाली प्रक्रिया जारी रखी. इस दौरान 30 मई को रुपये वापस करने की बात धर्मेंद्र ने कही थी. 30 मई को भी उसने रुपये वापस नहीं किये, तो वह सभी कटिहार एसडपीओ लाल बाबू यादव से शिकायत किये. इधर, एसडीपीओ के निर्देश पर आरोपित के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धर्मेंद्र का अलग-अलग बैंक में अलग-अलग एड्रेस पर खुला है एकाउंट:
धर्मेंद्र गुप्ता ने अभ्यर्थियों से रुपये लेता रहा, जो अभ्यर्थी नकद रुपये नहीं दिये, उन्हें वह अपने बैंक खाते में रुपये डलवाता था. पीएनबी के बैंक खाता में धर्मेंद्र गुप्ता पिता नायक गुप्ता का एक पता नाथपुर पटना है, जबकि एसबीआइ में धर्मेंद्र का पता एनएच 24 नीयर कैलाश पट्टी, हापुड़ है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि शिकायत पर एबरोल इंटरनेशनल मेरिन एकेडमी कटिहार में छापेमारी कर संचालक धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दर्ज हुई प्राथमिकी :
विकास कुमार के बयान पर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता पिता नानक गुप्ता, थाना परसा पटना, सूर्यकांत ओझा पिता उदय ओझा, साहपुर सिमरिया आरा, नागेंद्र राय व संजय गुप्ता कॉलोनी नं-2 कटिहार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी.
शहर के निजी स्कूल एसटी कैरेंस में ली गयी थी परीक्षा
वेबसाइट पर मर्चेंट नेवी का रिजल्ट भी किया जारी
पास करनेवालों प्रत्येक अभ्यर्थी से की डेढ़ से दो लाख की ठगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें