30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति प्राप्त 19 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का हुआ स्कूलों में पदस्थापन

कटिहार : आखिरकार प्रोन्नति प्राप्त स्नातक प्रशिक्षित 19 शिक्षकों का पदस्थापन विभिन्न विद्यालयों में कर दिया गया. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को जिला स्थापना प्रशाखा में हुई थी. इस बैठक में पदस्थापन संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. उसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पदस्थापन संबंधी पत्र जारी कर दिया गया. डीपीओ […]

कटिहार : आखिरकार प्रोन्नति प्राप्त स्नातक प्रशिक्षित 19 शिक्षकों का पदस्थापन विभिन्न विद्यालयों में कर दिया गया. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को जिला स्थापना प्रशाखा में हुई थी. इस बैठक में पदस्थापन संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. उसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पदस्थापन संबंधी पत्र जारी कर दिया गया. डीपीओ स्थापना द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रोन्नति प्राप्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक कला एवं विज्ञान के कुल 19 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है. कला श्रेणी के शिक्षक ओमप्रकाश को उत्क्रमित मवि सकरेली,

निरंजन विंद को राजकीय मवि प्राणपुर, रचना कुमारी को उत्क्रमित मवि पागलबाड़ी, तपन कुमार मंडल को उत्क्रमित मवि सुजापुर, विजय कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशवपुर, नवीन कुमार चौधरी को राजकीय मवि सहरिया, रामकृष्ण यादव को उत्क्रमित मवि मधुरा जयंती, अमरनाथ प्रसाद को उत्क्रमित मवि भरतकोल, आलम हुसैन को उत्क्रमित मवि मकरचल्ला, राजकुमार रविदास को मवि गुरूबाजार, मो ओबेदुल्ला को उत्क्रमित मवि रामपुर में पदस्थापित किया गया है.

विज्ञान श्रेणी के नवीन कुमार यादव को उत्क्रमित मवि मरकाहा घाट, अशोक कुमार मेहता को उत्क्रमित मवि दमदमा, रमेश प्रसाद सिंह को उत्क्रमित मवि शेखटोला, सुशील कुमार चौधरी को उत्क्रमित मवि कुलीपारा मनिहारी, महानंद पंडित को उत्क्रमित मवि मधुरा जयंती, छोटेलाल मंडल को उत्क्रमित मवि मधेपुरा व विकास कुमार झा को उत्क्रमित मवि हरसुआ में पदस्थापित किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्यासागर सिंह ने बताया कि आरडीडीई के द्वारा भी निर्देश प्राप्त हुआ था. इसी के आलोक में जिला स्थापना समिति की बैठक कर 19 प्रोन्नतिप्राप्त शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें