31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश में जलजमाव, मूसलधार बारिश में कैसा होगा हाल

पुरानी बस स्टैंड में भी जमा है बारिश का पानी यात्रियों व स्थानीय दुकानदारों को हो रही परेशानी कटिहार : शहर के शहीद चौक स्थित पुरानी बस स्टैंड में बारिश के पानी से जलजमाव होने के कारण यात्रियों सहित स्थानीय दुकानदारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पुरानी बस स्टैंड के ऑटो […]

पुरानी बस स्टैंड में भी जमा है बारिश का पानी

यात्रियों व स्थानीय दुकानदारों को हो रही परेशानी
कटिहार : शहर के शहीद चौक स्थित पुरानी बस स्टैंड में बारिश के पानी से जलजमाव होने के कारण यात्रियों सहित स्थानीय दुकानदारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पुरानी बस स्टैंड के ऑटो स्टैंड में जलजमाव है. जल जमाव के कारण ऑटो को नगर निगम के मुख्य द्वार पर ही लगा दिया जाता है. उस जगह पर यात्रियों को चढ़ाया जाता है. नगर निगम के नाक के नीचे रहने के बावजूद नगर निगम के किसी पदाधिकारी व कर्मियों की नजर इस जगह की ओर नहीं जा रही है. जल जमाव के कारण महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
लोग नाक पर रूमाल रख कर किसी तरह से गुजरते हैं. शहर की हृदयस्थली माने जाने वाले शहीद चौक के समीप स्थित पुराना बस स्टैंड जो वर्तमान में अब ऑटो स्टैंड बन गया है. शहर के मुख्य जगह का यह हाल है तो शहर के अन्य इलाकों में क्या स्थिति होगी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है.
सदर अस्पताल अस्पताल में जल जमाव
गरीबों का लाइफ लाइन कहा जाने वाले आइएसओ प्रमाणित जिले के सदर अस्पताल में इन दिनों जलजमाव से इलाज कराने आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर अस्पताल के भीतर दाखिल होने वाले मुख्य द्वार तक जल जमाव के कारण तालाब सा नजारा देखने को मिल रहा है. इस अस्पताल में जिले भर से प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. सभी लोग जमे हुए पानी को पार कर अस्पताल में दाखिल होते हैं. इतना ही नहीं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन भी जलजमाव के बीच आना जाना कर रहे हैं. लेकिन मामले में कोई पहल नहीं हो रही है. जल जमाव के कारण महामारी की आशंका उत्पन्न हो रही है. कहीं ऐसा न हो कि इलाज कराने के लिए आये लोग इस जलजमाव के कारण ही बीमार पड़ जायें.
मामले में जल्द हो पहल
शहर के कौशल, छोटू,रंजीत, राजकुमार, नारद अनिल, किशोर चंदन, गुड्डू इत्यादि लोगों ने बताया कि नगर निगम के बगल में बस स्टैंड मौजूद है. बस स्टैंड का स्थानांतरण यहां से हो गया है. ऑटो का संचालन हो रहा है. दर्जनों यात्री उक्त स्थल से ऑटो पकड़ कर अपने गंतव्य के रवाना होते हैं. जल जमाव के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों को भी रोजी रोटी के लाले पड़ गये हैं. सदर अस्पताल में जलजमाव के कारण मरीजों को आने जाने में परेशानी हो रही है, पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. मामले में जल्द पहल होनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें