बलिया बेलौन : कदवा प्रखंड में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार समान काम के लिए, समान वेतन की मांग को लेकर बिहार प्रदेश प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने 19 अप्रैल से विद्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत विद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों को ठप कर रखा है. शिक्षक बीआरसी मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार मंडल, सचिन जयकुमार मिश्र ने बताया कि दिनों दिन नियोजित शिक्षक हड़ताल के समर्थन में आ रहे हैं. कदवा प्रखंड में नियोजित शिक्षक के सभी संघों का समर्थन प्राप्त है. बताया गया कि हड़ताल की सफलता का जायजा लेने के लिए पटना में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में अन्य 10 शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक हुई है. इसमें सभी समूहों ने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के हित में सभी साथ हैं. इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे.