31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की मौके पर ही मौत

रफ्तार का कहर. दलन चौक पर अहले सुबह हुई दुर्घटना मृत चालक की नहीं हो पायी शिनाख्त कार कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रही थी कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन चौक पर अहले सुबह एक इंडिका कार के पलट गयी. इस हादसे में 35 वर्षीय कार चालक की मौत […]

रफ्तार का कहर. दलन चौक पर अहले सुबह हुई दुर्घटना

मृत चालक की नहीं हो पायी शिनाख्त
कार कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रही थी
कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन चौक पर अहले सुबह एक इंडिका कार के पलट गयी. इस हादसे में 35 वर्षीय कार चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चालक को अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला. थानाध्यक्ष ने शव का नब्ज टटोली, तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन दुर्घटना की सही वजह का पता नहीं चल पाया. इधर पुलिस ने मृत चालक के जेब की भी तलाशी ली, लेकिन न तो उसका लाइसेंस मिला और न ही किसी प्रकार के पहचान दस्तावेज. कार की भी तलाशी ली गयी,
मगर पुलिस को सफलता हाथ न लगी. इससे कार चालक की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को कस्टडी में रखा है. स्लेटी रंग की इंडिका कार बीआर 11 एल 8118 कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रही थी. समाचार लिखे जाने तक मृत चालक की पहचान नहीं हो पायी थी. कार में कितने लोग सवार थे, घटना कितने बजे की है और घटना की वजह क्या है यह मृत चालक की पहचान या फिर वाहन मालिक का पता चलने के बाद ही पता चलेगा. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. गाड़ी नबंर के आधार पर वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
गाड़ी पूर्णिया निवासी एक व्यक्ति की थी, जिसने कटिहार निवासी एक रेलकर्मी को बेच दिया था. उक्त रेलकर्मी ने अपनी पत्नी के नाम पर गाड़ी खरीदी थी, जो रेलवे क्वार्टर 524 में रहती थी. पति के मरने के बाद उसके पुत्र को रेलवे में अनुकंपा पर नौकरी मिली है. वह परिवार अभी कहां रह रहा है, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. वाहन मालिक का पता लगने के बाद ही चालक की पहचान संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें