पुलिस कार्रवाई के दौरान एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन पुलिस बलों के साथ कुरसेला थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अनि आरके वर्मा, एएसआइ शशि कुमार व बबन कुमार सिंह गुरुवार की रात ही नाव से गंगा पार दियरा पहुंचकर अपराधियों की टोह में जुट गये थे.
Advertisement
पहले भी जेल जा चुका है मटरू
कटिहार: भारी मात्रा में हथियार के साथ दो मोस्टवांटेड अपराधियों को पटना एसटीएफ ने कुरसेला थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन में नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुरसेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियरा बिंद टोला से शुक्रवार की अहले सुबह पटना एसटीएफ व […]
कटिहार: भारी मात्रा में हथियार के साथ दो मोस्टवांटेड अपराधियों को पटना एसटीएफ ने कुरसेला थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन में नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुरसेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियरा बिंद टोला से शुक्रवार की अहले सुबह पटना एसटीएफ व थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में थाना क्षेत्र के गोबराही दियारा के बिंद टोला में छापेमारी कर दो अपराधियों सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया है.
शुक्रवार की सुबह कार्रवाई की गयी, जिसमें मटरू महतो एवं बहादुर महतो दोनों साकिन गांधी घर बिंद टोल को गोबराही दियारा स्थित बासा से एक पुलिस कारबाइन व एक दोनाली बंदूक एवं एक देसी कट्टा के साथ 20 चक्र 12 बोर का जिंदा कारतूस, 20 चक्र पॉइंट 315 बोर के कारतूस एवं 9 एमएम की पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसटीएफ की टीम दोनों आरोपितों को कटिहार न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद अपने साथ पटना ले गयी. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई हत्या लूट व राहजनी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अन्य कई मामले में आरोपियों की तलाश थी.
आधा दर्जन आपराधिक मामलों में मटरू की तलाश में थी पुलिस : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन ने बताया कि मटरू उर्फ रंजीत महतो गांधी ग्राम बिंद टोला वर्तमान घाट टोला गोबरा ही दीयारा निवासी की तलाश कटिहार पुलिस कर रही थी. इसी बीच मटरू की सूचना कुरसेला पुलिस को हुई. पटना एसटीएफ की मदद से कुरसेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ट्रैक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि कुरसेला थाना कांड संख्या 60/2012, 122/2012, 02/2013, 09/ 2013 आर्म्स एक्ट वह हत्या सहित कई अन्य मामलों में पुलिस उसकी तलाश में थी.
एक कारबाइन एक देसी कट्टा सहित एक देसी राइफल वह 45 जिंदा कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार : डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से एक कारबाइन, एक कट्टा, एक लोहे वह लकड़ी का बना रेगुलर दोनाली बंदूक के 45 जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त किये हैं. ऐसी डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया है. जिसे एसटीएफ की सहायता से कुरसेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत कर अपने साथ पटना लेकर गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement