कटिहार : उच्च न्यायालय के आदेश पर अब शराब से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए विशेष न्यायालय का गठन संबंधी निर्देश जारी कर दिया
Advertisement
शराब मामलों से निबटने को बनेगा स्पेशल कोर्ट
कटिहार : उच्च न्यायालय के आदेश पर अब शराब से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए विशेष न्यायालय का गठन संबंधी निर्देश जारी कर दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रशेखर झा की ओर से जारी आदेश के अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय को उत्पाद से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए […]
गया है. जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रशेखर झा की ओर से जारी आदेश के अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय को उत्पाद से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए विशेष न्यायाधीश बनाया गया है.
प्रभात खबर ने इसी माह शराब से जुड़े मामलों के निपटारे नहीं होने के मामले में खबर का प्रकाशन किया था. यह आदेश इस कड़ी से भी देखा जा रहा है. व्यवहार न्यायलय में लगभग 2,000 से अधिक मामलों के लंबित होने की खबर प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. जानकारी के अनुसार जिला जज के आदेश जारी होने के पश्चात अभिलेखों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय शारंगधर उपाध्याय के न्यायालय में स्थांतरण प्रारंभ किए जाने की खबरें भी प्राप्त हो रही है
ज्ञात हो कि बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रभावी होने के पश्चात हजारों मामले जिले में दर्ज किए गए लेकिन उसका ट्रायल अब तक प्रारंभ नहीं हुआ था. उच्च न्यायालय के वर्तमान आदेश से कई बड़े मामलों में जेल में बंद अभियुक्तों को ट्रायल शुरू किये जाने से राहत की उम्मीद की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement