अमदाबाद : अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर महानंदा बांध से अमदाबाद पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान 75 बोतल बंगाल निर्मित शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अमदाबाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बुधवार को सअनि धनजीत सिंह पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती में थे. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर महानंदा बांध पर बाखरगंज निवासी सुधीर साह को 40 बोतल व सुधीर साह के पुत्र छोटू साह को 35 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 2017 के तहत कांड संख्या 24\\17 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है. श्री कुमार ने बताया कि होली को लेकर पश्चिम बंगाल व झारखंड सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है.