धोरैया : अंचल क्षेत्र के जयपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय राजबांध के बगल स्थित पेड़ में लगे मधुमक्खी का छत्ता बच्चों पर टूट पड़ा. जिसके हमले से विद्यालय के कुछ बच्चों सहित बगल बहियार में काम कर रही महिलाएं भी जख्मी हो गयी. सभी जख्मियों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में किया गया.
जख्मियों में राजबांध निवासी शिवम कुमार, सत्यम कुमार, गौरव कुमार, आशा देवी व अस्टमा देवी शामिल हैं. इसके अलावा कई जख्मी स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज करा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल के बगल मद निकालने के लिए घुमंतू सदस्य अपना डेरा डाले हुए हैं. मद निकालने के चक्कर में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया.