कटिहार : आगामी 01 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जारी संयुक्त आदेश में न केवल सभी परीक्षा केंद्रो पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के आलोक में और भी कई तरह की व्यवस्था की गयी है. इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्र पर कुल 34376 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों में 17573 छात्र है, जबकि 16803 छात्राएं हैं. 01 से 08 मार्च तक दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही परीक्षा संचालन में लगने वाले वीक्षकों को भी समिति द्वारा जारी मार्गदर्शिका के आलोक में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. समिति के मार्गदर्शिका के आलोक में परीक्षा संचालन संबंधी जानकारी देने के लिए स्थानीय महेश्वरी ऐकेडमी में 26 फरवरी को वीक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है.
नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला मुख्यालय सहित तीनों अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित की गयी है. साथ ही नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. कटिहार अनुमंडल में दूरभाष संख्या 06452-230501, मनिहारी अनुमंडल में 06452-254291 तथा बारसोई अनुमंडल में 06452-220372 नियंत्रण कक्ष का नंबर है, जबकि जिला नियंत्रण कक्ष के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनिस अख्तर को प्रभार दिया गया है. गोपनीय प्रशाखा में जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की बात होने पर मोबाइल नंबर 9661560529 पर संपर्क किया जा सकता है.
1 से 8 मार्च तक होगी परीक्षा : परीक्षार्थी की संख्या अधिक होने की वजह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक से आठ मार्च तक होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को दो पालियों में लेने का फैसला लिया है. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे अपराहन तक होगी. जबकि द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन से 5.15 बजे अपराहन तक होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने व समझने दिया गया है.
कहते हैं डीइओ
डीइओ श्री राम सिंह ने बताया कि डीएम व एसपी के द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. एक मार्च को शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तीनों अनुमंडल अंतर्गत कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
संयुक्त आदेश के अनुसार परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़न दस्ता व गस्ती दल भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर जायजा लेंगे. साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी ससमय लगाने का निर्देश भी दिया गया है. हर हाल में स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों, वीक्षकों व केंद्रों धीक्षकों को दिया गया है.
संबंधित एसडीओ व एसडीपीओ को विधि व्यवस्था बनाये रखने सहित परीक्षा संचालन को बेहतर करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को उनकी जवाबदेही निर्धारित करते हुए उसके अनुरूप दायित्व निर्वहन करने का निर्देश जारी किया गया है.