कटिहार : फागुन मास की शुरुआत होते ही पछुआ हवा की सनसनी से दिन के मौसम में अब बदलाव का अहसास होना शुरू हो गया है. फरवरी महीने के अंत व ठंड की विदाई अब मानो हो ही गयी है. तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार का न्यूनताम तापमान 16 व अधिकतम 33 डिग्री रिकार्ड किया गया.
इन दिनों सुबह की हल्की ठंड के बाद जैसे जैसे आसमान में धूप की किरण खिलने लगती है. वैसे वैसे मौसम में बदलाव का संकेत भी लोगों को होने लगता है. आसमान में खिली धूप की मौजूदगी से गर्मी का एहसास लोगों के चेहरे पर दिखाई देने लगा है. दिन में लोगों के शरीर पर अब गरम कपड़ा नजर नहीं आता है. मौसम के बदलाव के कारण ठंडा कपड़ा लोगों के शरीर से अब दूर होने लगा है. फागुन मास की बयार में पछुआ हवा के झोंके से भी लोगों को मौसम के मिजाज का बदलाव का संकेत मिलने लगा है. पछुआ हवा के कारण हल्की धूप में भी लोगों के चेहरों पर गरमी के मौसम का एहसास देखा जा सकता है. चेहरे पर पसीना आने लगता है.