विरोध में सड़क जाम कर व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
दो ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी कटिहार के बरारी हाट की घटना
विरोध में सड़क जाम कर व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के व्यस्ततम बाजार बरारी हाट के दो ज्वेलरी दुकानों का शटर तोड़ कर पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली गयी. रविवार की रात घटी घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने सोमवार को सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. घटना की […]
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के व्यस्ततम बाजार बरारी हाट के दो ज्वेलरी दुकानों का शटर तोड़ कर पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली गयी. रविवार की रात घटी घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने सोमवार को सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. कोढ़ा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार के आश्वासन पर छह घंटे बाद जाम हटाया जा सका.
ताला, शटर व लाॅकर तोड़ की चाेरी : दुकानदार की सारी कमाई चोरों ने साफ कर दी.
दो ज्वेलरी दुकान…
सवर्ण व्यवसायी घटना के बाद से सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि कैसे चुकायेंगे कर्ज, इन चिंताओं से परेशांन हैं. रविवार की रात बरारी हाट के भगवती मंदिर कटरा में अवस्थित शिवम ज्वेलर्स व आर्यन ज्वेलर्स सिवाना रोड बरारी हाट में एक साथ शटर का ताला व शटर तोड़ कर चोर दुकान के अन्दर घुसे. दुकान के लॉकर को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में रखे सभी ज्वेलरी को साफ कर दिया. घटना की खबर सोमवार की सुबह मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद सदल बल मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ज्वेलर्स मुन्ना साह लक्ष्मीपुर व चंदन साह छोटी भैंसदीरा से ली. लेकिन आक्रोशित व्यवसायी ने सड़क पर टायर जला कर जम कर हंगामा किया.
दुकानदारों के प्रदर्शन के बीच पोठिया थाना, सेमापूर ओपी थाना के अनिरुद्ध शास्त्री, कोढा इन्सपेक्टर मौके पर पहुंचे. कोढ़ा इंसपेक्टर अरविंद कुमार ने पीड़ित दुकानदार से बात की तथा चोरी गयी दुकान में जांच पड़ताल की. साथ ही व्यवसायी से बैठ कर उनकी समस्या को समझ उसके निदान पर बात कर काफी जद्दोजहद के बाद छह घंटे बाद इंसपेक्टर के अथक प्रयास से गंगा दार्जलिंग सड़क बरारी हाट पर से जाम व प्रदर्शनकारियों को हटाया गया. फिर जाकर यातायात सामान्य हुई. व्यवसायी के दस सदस्य प्रतिनिधि के साथ इंसपेक्टर अरविद कुमार ने पीड़ित व्यवसायी मुन्ना कुमार साह व चंदन साह से पूरी जानकारी प्राप्त की. इंसपेक्टर ने आश्वस्त किया कि घटना को अंजाम देनेवाला गिरोह कितना ही शातिर क्यों ना हो कानून से बच नहीं सकता. जबकि पीड़ित दुकानदार मुन्ना कुमार साह ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से तीन लाख के आभूषण, चंदन साह ने बताया कि चोरी की घटना में दुकान से एक लाख पचासी हजार के चांदी, सोना आदि के आभूषण की चोरी हुई है. घटना के विरोध में सोमवार को बरारी हाट की सभी दुकाने बंद रही. हाट बाजार में रात दस से चार बजे तक चौकीदार का पहरा व पुलिस गश्ती कराने आदि मांगों पर काम करने का पुलिस पदाधिकारी ने व्यवसायी को दिया. थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर कांड 41/17 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
डीजे की धुन के बीच हुई ज्वेलरी दुकान में चोरी
डीजे साउंड की धमकती आवाज में चोर ने दो व्यवसायी की अभूषण की दुकान तोड़ लाखों का सामान चोरी कर भाग गये. किसी को पता तक नहीं चला. प्रखंड के ग्रामीण व व्यवसायी ने स्थानीय प्रशासन से उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित डीजे साउंड को खुले आम बजाने, जनता की नींद हराम करने, कमजोर हार्ट वालों के लिए जानलेवा है. डीजे साउंड को बंद कराने की पुरजोर मांग रखी है. इस मौके पर उप प्रमुख राजीव भारती, मंदिर कमेटी सचिव पंकज यादव, घनजीत यादव, मनीष झा, अमरजीत सिंह, पिंटू स्वर्णकार, श्रवण चौबे, मुकेश चौधरी, अनिल रजक, पप्पू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपसथित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement