आजमनगर : बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है. विभाग ने बकायेदारों की सूची तैयार की है. बिल जमा नहीं कराने की स्थिति में उनका कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है. इसके लिए दो माह के लिए 20 स्पेशल गैंग की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक गैंग एक दिन में 15 बकायेदारों का कनेक्शन काटेंगे. नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के कनीय अभियंता मोनू कुमार ने बताया कि प्रत्येक प्रखंडों में लाइन काटने की जिम्मेदारी गैंग को सौंपी गयी है.
नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अपने बकाया बिल वसूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है. विभाग ने आजमनगर प्रखंड में 5,000 से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के भी उपभोक्ता शामिल हैं. बकाया वसूली के लिए विभाग ने उपभोक्ताओं पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उनके बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रत्येक गैंग में तीन लाइन मैन आउटसोर्सिंग किये गये हैं.
ये गैंग एक दिन में 15 बकायेदारों की लाइन काटेंगे. यानी 20 गैंग प्रतिदिन 300 बकायेदारों की लाइन विच्छेद करेंगे. अगर लाइन काटने के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कराते हैं तो तीन माह बाद सर्टिफिकेट केस दायर किया जायेगा. कार्यपालक कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष16-17 में अब तक 42 लोगों के घरों की बिजली काट दी गयी है.