आजमनगर : आजमनगर थाना क्षेत्र में पति की ओर से शराब के नशे में प्रताड़ित करने का मामला आजमनगर थाने में दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है. मामला थाना क्षेत्र के आलमपुर पंचायत का है. पीड़िता ललिता देवी ने आजमनगर पुलिस में दिये आवेदन में बताया है कि संजय रविदास से लगभग नौ वर्ष पूर्व शादी हुई और तीन बच्चे भी हुए. नौ वर्ष से लगातार पति पर शराब के नशेे में धुत होकर मारपीट करते थे और मायके से रुपये लाने का दबाव दे रहे थे.
इसके बाद बीते 14 फरवरी की शाम सात बजे शराब पीकर मारपीट कर घायल कर दिया. तंग आकर अंततः आजमनगर पुलिस में आवेदन दिया है. इस बाबत आजमनगर थाना प्रभारी सह निरीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि मामले को लेकर थाना कांड संख्या 78/17 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.