31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता संघ के चुनाव की तिथि बढ़ी

विस्तार. 15 फरवरी से शुरू होनी थी प्रक्रिया, मतदाता सूची पर निर्णय मार्च में कटिहार : जिला अधिवक्ता संघ के अप्रैल माह में होने वाले आम चुनाव की तिथि से लगभग एक माह आगे बढ़ गयी है. इस मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि स्टेट बार काउंसिल […]

विस्तार. 15 फरवरी से शुरू होनी थी प्रक्रिया, मतदाता सूची पर निर्णय मार्च में

कटिहार : जिला अधिवक्ता संघ के अप्रैल माह में होने वाले आम चुनाव की तिथि से लगभग एक माह आगे बढ़ गयी है. इस मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि स्टेट बार काउंसिल से राज्य में होने वाले अधिवक्ता संघों के आम चुनाव में मतदाता सूची को लेकर दिशा निर्देश मांगा गया है.
इसपर बीसीआइ की अगले माह के दूसरे सप्ताह में होने वाली बैठक में निर्णय ले लिया जायेगा. श्री मिश्र ने बताया कि सर्टिफिकेट एंड प्लेस आॅफ प्रैक्टिस वेरिफिकेशन रूल्स 2015 के तहत जिन लोगों का आवेदन निर्धारित अवधि में प्राप्त किया गया है, वैसे सभी लोगों के नाम निश्चित रूप से मतदाता सूची में शामिल किये जायेंगे. श्री मिश्र ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की शिकायत नियमित अधिवक्ताओं की ओर से आती है
और वह संबंधित वेरीफिकेशन रूल्स के तहत आते हैं तो उनके आवेदन पर निश्चित रूप से विचार किया जायेगा. बताया कि इस बात की संभावना अधिक है कि वेरिफिकेशन रूल्स के तहत आवेदन किये हैं उन्हीं का नाम मतदाता सूची में शामिल होगा.
स्थानीय अधिवक्ता संघ की वर्तमान कार्यकारिणी समिति के मुख्य पद पर आसीन पदाधिकारियों ने भी आगामी चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच लोक लुभावने नारे एवं वादे कर देने शुरू कर दिये थे. दूसरी ओर संभावित उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने दावेदारी विभिन्न पदों के लिए शुरू कर दिया था. इसके लिए प्रचार-प्रसार भी विगत दो-तीन माह से चालू कर दिया था. स्थानीय स्तर पर मतदान की तिथि बढ़ने से अधिवक्ताओं में रोष व्यक्त किया जा रहा है. कई अधिवक्ताओं का कहना है
कि जब स्टेट बार काउंसिल ने दो माह पूर्व ही ऐसे संवेदनशील मामले पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मांगा था तो समय पर गाइड लाइन आ जाने से राज्य के सभी अधिवक्ता संघों में आम चुनाव नियत समय पर करा लिया जाता है. लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी समिति की कार्यकाल जब आगामी 15 अप्रैल को स्वत: खत्म हो जायेगा, इसके बाद किस स्थिति में समिति कार्य करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें