23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस में सीट को ले यात्री को पीटा, प्राथमिकी दर्ज

कटिहार : कटिहार से पटना के लिए खुलने वाली राजेश्वरी बस में एक यात्री के द्वारा पूर्व से बुकिंग करायी गयी सीट पर नहीं बिठाने पर यात्री के द्वारा बस किराया वापस मांगने को लेकर बस चालक सहित अन्य लोगों ने यात्री व उनके भाइयों को पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना […]

कटिहार : कटिहार से पटना के लिए खुलने वाली राजेश्वरी बस में एक यात्री के द्वारा पूर्व से बुकिंग करायी गयी सीट पर नहीं बिठाने पर यात्री के द्वारा बस किराया वापस मांगने को लेकर बस चालक सहित अन्य लोगों ने यात्री व उनके भाइयों को पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को देख सहायक थाना पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं घटना बाबत नगर थाना पुलिस घायल व्यक्ति का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट

गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानव कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मचारी शिवशंकर पासवान अपने कार्यालय के कार्य से पटना जा रहे थे. पटना जाने को लेकर उन्होंने राजश्री बस में पूर्व ही टिकट लेकर अपनी सीट आरक्षित करवा दी थी. जब समान लेकर बस पर आये तो देखा कि उक्त नंबर पर सीट पर कोई अन्य यात्री को बिठा दिया गया है. जब यह बात शिवशंकर साथ आये दोनों भाई गौरव कुमार व रवि कुमार ने बस चालक व टिकट बुकिंग कर रहे कर्मी से कहा कि उसकी सीट पर कोई अन्य यात्री बैठा है. इस पर बस संचालक सहित अन्य कर्मियों ने उसे किसी दूसरी सीट पर बैठ जाने को कहा. इस बात पर शिवशंकर ने कहा कि उसने जिस सीट की बुकिंग करायी है, उसे वह सीट दी जाये, अन्यथा वह बस से नहीं जायेंगे.
बस संचालक के विरुद्ध कराया प्राथमिकी दर्ज : घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया. घायल ने इलाज के क्रम में बताया कि सीट नहीं मिलने के कारण जब खरीदी गयी टिकट का रुपया मांगा गया तो टुनटुन राय सहित आधा दर्जन लोगों ने उनलोगों पर टायर लीवर सहित अन्य मारक हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. घटना बाबत घायल शिवशंकर व उसके भाई के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में हत्या के प्रयास व सरकारी दस्तावेज सहित एक बैग की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
िटकट की रािश मांगने पर बस संचालक ने पीटा
इस बात पर बस संचालक ने शिवशंकर को बार बार दूसरी सीट पर बैठने को कहा. इस बात को लेकर शिवशंकर के दोनों भाई व बस संचालक के बीच विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष में हाथापाई होने लगी. इस बात से आक्रोशित होकर बस संचालक व उसके अन्य सहयोगियों ने टायर लीवर निकालकर शिवशंकर के दोनों भाई गौरव कुमार, रवि कुमार पिता परमानंद पासवान पर हमला बोल दिया. टायर लीवर लगते ही दोनों भाई सहित शिवशंकर भी घायल हो गये. बस में मारपीट व हंगामे को देखकर बस में बैठे अन्य यात्री भी बस से उतर गये. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घायल को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें