नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास की घटना
Advertisement
कटिहार : व्यवसायी से 10 लाख की लूट, फायरिंग
नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास की घटना एक अपराधी को लोगों ने दबोचा, जम कर की पिटाई कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास अवस्थित कोको कोला एजेंसी मालिक राजा महाबर के घर व दुकान में घुस कर हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की रात करीब आठ बजे लूटपाट की […]
एक अपराधी को लोगों ने दबोचा, जम कर की पिटाई
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास अवस्थित कोको कोला एजेंसी मालिक राजा महाबर के घर व दुकान में घुस कर हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की रात करीब आठ बजे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने परिजनों के साथ काफी मारपीट भी की.
परिजनों के अनुसार नगदी सहित ज्वेलरी मिला कर दस लाख से अधिक की लूट की गयी. घटना को अंजाम देकर बाइक से भागने के दौरान एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और जम कर पिटाई की. पकड़े गये अपराधी को छुड़ाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. पकड़ा गया युवक शहर के दुर्गास्थान निवासी अनिकेत कुमार बताया जाता है. पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
मारपीट भी की
महिला कॉलेज रोड स्थित कोको कोला एजेंसी के मालिक राजा महाबर पिता जगदीश महाबर बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने एजेंसी में काम निबटा रहे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर नौ अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर घुस आये. एजेंसी में अपराधियों ने घुसने के साथ ही हथियार दिखा कर नगदी देने को कहा.
विरोध करने पर अपराधियों ने एजेंसी मालिक सहित अन्य कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दहशत फैला दिया. इसी दौरान कुछ अपराधी घर के अंदर प्रवेश कर गये तथा घर की महिलाओं से जबरन तिजौरी की चाभी लेकर ज्वेलरी सहित नगदी लूट ली. इधर एजेंसी के तिजौरी में भी जितनी राशि थी अपराधियों ने लूट ली.
यह घटनाक्रम कम से कम 25 मिनट तक चलता रहा. अपराधियों ने एजेंसी मालिक राजा महाबर सहित वहां मौजुद तीन अन्य कर्मियों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कर्मियों में एक का सोने का अंगुठी, दूसरे कर्मी के पॉकेट से सात हजार नगद भी लूट लिया.
कटिहार : व्यवसायी से…
दौड़ा कर दो सौ दूर एक को पकड़ा : घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बाइक से फरार होने लगे. नौ अपराधियों में आठ अपराधी तो बाइक पर बैठ गये लेकिन एक अपराधी बाइक पर नहीं चढ़ पाया. लोग उक्त अपराधी का पीछा करने लगे. करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों ने दबोचने का प्रयास किया तो भाग रहे अपराधी ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फिर भी लोगों ने हिम्मत से काम लेते उसे अड़गड़ा चौक के पास दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर धुनाई की. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अनिकेत कुमार दुर्गास्थान निवासी बताया है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पकड़े गये अपराधी अनिकेत कुमार से पुलिस के पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी दल का गठन कर शहर सहित अन्य स्थालों पर छापेमारी शुरू कर दी है. समाचार प्रेषण तक दूसरे अल्य अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि घटना के बाद जिले के सभी थाना को सूचित कर मुख्य सड़क पर वाहनों की जांच पड़ताल करायी जा रही है. पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्दी ही मामले का खुलासा व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो जायेगी.
कोका कोला एजेंसी के घर व दुकान पर अपराधियों ने बोला धावा
लूट कांड में शामिल एक अपराधी को दबोचा गया है. पुलिस पकड़े गये युवक से सख्ती से पूछताछ कर रही है. इसमें शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर लूट का समान भी जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.
डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement