कटिहार : शराब से जुड़े एक मामले में जिला जज ने मंगलवार को जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए कदवा थाना के थानेदार सहित दो अन्य थानेदार को बुधवार को सदेह न्यायालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. यह निर्देश विशेष लोक अभियोजक मो नूर आलम के द्वारा दूरभाष पर देकर निश्चित रूप से रहने को कहा गया है. दरअसल मंगलवार को कदवा थाना कांड संख्या 321/16 में एक अभियुक्त के जमानत आवेदन पर सुनवाई हो रही थी.
इसी क्रम में जिला जज ने अनुसंधान पदाधिकारी की ओर से समर्पित केश डायरी में जब्त किये गये गाड़ी स्कॉर्पियो एवं बुलेट के कागजातों एवं गाड़ी मालिक का पता नहीं करने पर यह निर्देश जारी किया गया है. कदवा थाना के थानेदार अजित प्रसाद सिंह, सालमारी ओपी के थानाध्यक्ष अनुपम कुमार एवं कांड के अनुसंधान पदाधिकारी गोविंद साह को बुधवार को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. दरअसल इस मामले में बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया गया था. दो स्कॉर्पियो गाड़ी को स्कॉट कर रहे बुलेट मोटर साईकिल सवार चालक सहित नौ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.