31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमर तोड़ रही क्षतिग्रस्त सड़क

विभागीय उदासीनता. रेलवे व बिहार सरकार के झगड़े में राहगीर परेशान कंधरपेली-डंडखोरा व कटिहार मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है. डंडखोरा : प्रखंड के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क कंधरपेली- डंडखोरा- कटिहार मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त […]

विभागीय उदासीनता. रेलवे व बिहार सरकार के झगड़े में राहगीर परेशान

कंधरपेली-डंडखोरा व कटिहार मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है.
डंडखोरा : प्रखंड के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क कंधरपेली- डंडखोरा- कटिहार मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है. इस सड़क से गुजारना टेढ़ी खीर हो जाती है. द्वास्य, भमरैली, डंडखोरा, विकास नगर, रतनपुरा, खैरा गांव के लोगों को मुख्य सड़क होने के कारण दिन भर दोपहिया, चार पहिया वाहन से लोगों की आवाजाही इस होकर होती है. किसान को बाजार तक अपनी अनाज को पहुंचाने में काफी कठिनाई का सामना पड़ता है. सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से साइकिल चालक व वाहन चालक के कमर में दर्द होने लगता है.
कहते हैं लोग : पूर्व उप मुखिया राज कुमार मंडल ने बताया की इस सड़क जर्जर रहने के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है. उन्होंने कहा खैरा गेट पर रेलवे एवं बिहार सरकार के चक्कर में वहां की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है.
पूर्व वार्ड सदस्य हरि मोहन सिंह ने बताया कि मुख्यालय जाने का मुख्य सड़क है. इस सड़क पर बड़े पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जाते हैं. पर उन्हें इस इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं है. किसान ललन मंडल ने बताया कि खैरा रेलवे गेट पर कभी भी बड़ा हादसा होगा, तभी प्रशासन का ध्यान इस ओर जायेगा. प्रशासन इसका इंतजार कर रहा है.
दो वर्ष पहले हुई थी रोड की मरम्मत
समाजसेवी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि 2 वर्ष पहले इस सड़क की मरम्मत हुई थी. पर इतनी जल्दी सड़क जर्जर हो गया यह समझ से बाहर है. वही समाजसेवी श्रवण सन्यासी ने बताया कि यह सड़क दो प्रखंड एवं कटिहार मुख्यालय कदवा दुर्गागंज तक जाती है. दिन भर आवाजाही लगी रहती है. बड़े-बड़े पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस सड़क से गुजरते हैं. पर उन्हें इस सड़क पर ध्यान नहीं जाता है. कई बार प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन स्थिति जस की तस है. समाजसेवी कंचन मंडल ने बताया कि सबसे अधिक समस्या खैरा रेलवे के निकट सड़क जर्जर रहने से है. यहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वही दीपू सिंह ने बताया कि डंडखोरा प्रखंड का मुख्य सड़क है मरीज इलाज कराना एवं बाजार जाने का मुख्य सड़क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें