अभी और बढ़ेगी ठंड. कनकनी से आमलोगों की परेशानी बढ़ी
Advertisement
अब माॅिर्नंग वॉक में नहीं दिखती लोगों की भीड़, बाजार रहता सूना
अभी और बढ़ेगी ठंड. कनकनी से आमलोगों की परेशानी बढ़ी कटिहार : दिनभर धूप रहने के बावजूद ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को भी ठंड ने अपना रुतवा दिखाया. अहले सुबह से ही अत्यधिक ठंड रहने की वजह से लोग घरों […]
कटिहार : दिनभर धूप रहने के बावजूद ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को भी ठंड ने अपना रुतवा दिखाया. अहले सुबह से ही अत्यधिक ठंड रहने की वजह से लोग घरों में सूर्योदय होने के बाद भी दुबके रहे. करीब सवेरे आठ नौ बजे तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल पहल देखने को नहीं मिली. ठंड के बावजूद मेहनतकश मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में घर से निकलते देखे गये.
इस बीच छात्र-छात्राओं की भी स्थिति खराब रही. हालांकि सूर्योदय के बाद दिनभर धूप थी. उसके बावजूद दस ग्यारह बजे तक पछिया हवा की वजह से ठंड में कनकनी ज्यादा रही. कनकनी की वजह से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. इतनी ठंड की वजह से दैनिक स्तर पर काम करने वाले मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.
गरम कपड़े की बिक्री बढ़ी : ठंड में कोई कमी नहीं होने की वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में गरम कपड़े की बिक्री बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्र के बड़ा बाजार, मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड़, एमजी रोड़, न्यू मार्केट रोड सहित अन्य बाजारों में मंगलवार को गरम कपड़े खरीदने के लिये लोगों की भीड़ देखी गयी. हालांकि मंगल बाजार में साप्ताहिक बंदी होने की वजह से कई कपड़े की दुकान बंद थी. जिसकी वजह से बड़ा बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. इधर सुबह में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगो की संख्या में भी गिरावट आयी है. ठंड के कारण लोग सुबह में देर से सो कर उठ रहे हैं. जबकि शाम होते ही घर जाने के फिराक में रहते हैं.
स्कूली बच्चों की परेशानी नहीं हो रही कम : ठंड की वजह से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. दरअसल सुबह में अधिक ठंड रहने की वजह से बच्चों को सकूल पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. बच्चे न चाहते हुए भी सकूल जाने को विवश हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों के बीमार होने का खतरा बना रहता है. वही अभिभावक भी चिंतित रहते हैं.
लगातार चल रही पछिया हवा िजले में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं
पछिया हवा की वजह से ठंड ने कनकनी पैदा कर दी है. इससे बुजूर्ग, मेहनतकश मजदूर, महिलाएं व बच्चों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. विद्यालय बंद नहीं होने की वजह से छात्र-छात्राओं को बढ़ते ठंड के बीच विद्यालय जाना पड़ रहा है. जबकि रोजी रोटी की तलाश में मेहनतकश मजदूर सवेरे ही घर से लौट जाते हैं. शाम में भी यही स्थिति ठंड की रहती है. इसी ठंड में मेहनतकश मजदूर मजदूरी करने के बाद अपने घर लौटते हैं. बढ़ती ठंड के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अब तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिला प्रशासन फिलहाल मानव शृंखला की तैयारी में व्यस्त दिख रहा है.
दिनभर धूप रहने के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा ठंड का कहर
सुबह आठ-नौ बजे तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिखती है चहल-पहल
मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तथा अधिकतम तापमान रहा 25 डिग्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement