मिरचाइबाड़ी स्थित कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ाये
Advertisement
40 किलो गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
मिरचाइबाड़ी स्थित कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ाये कटिहार : सहायक थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो में गांजा ले जा रहे तीन गांजा तस्कर को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑटो सहित आरोपित के पास से बरामद ग्यारह हजार रुपये व चार […]
कटिहार : सहायक थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो में गांजा ले जा रहे तीन गांजा तस्कर को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑटो सहित आरोपित के पास से बरामद ग्यारह हजार रुपये व चार मोबाइल भी जब्त कर लिये. इस संदर्भ में एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू यादव ने मंगलवार को सहायक थाना में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि सहायक थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार, अशोक राम सहित अन्य सहायक व नगर थाना पुलिस गठित टीम ने मिरचाइबाड़ी स्थित कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान एक ऑटो पर संदेह के आधार पर जब पुलिस टीम ने चेकिंग की तो उसमें दो बोरे में भरा तकरीबन चालीस किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ऑटो में गांजा मिलते ही आरोपित को गिरफ्तार कर जब्त ऑटो को थाने ले आयी. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि पूर्णिया जिला के फुलवरिया धमदाहा निवासी सिकंदर कुमार पिता लाल चंद मंडल कटिहार जिले के कुरसेला निवासी सुबोध कुमार के
साथ मिलकर कटिहार में गांजा की सप्लाई किया करता है. सुबोध के इशारे पर सिकंदर प्रमोद मंडल के साथ मिलकर ऑटो में दो बोरा गांजा लेकर कटिहार पहुंचा. कटिहार में गांजा की सप्लाई नगर थाना क्षेत्र के प्रकाश कुमार को की जानेवाली थी. इससे पूर्व ही आरोपित को गठित पुलिस टीम ने दबोच लिया. पुलिस की गिरफ्त में आये तीन आरोपित में एक सिकंदर कुमार धमदाहा तथा दूसरा ज्ञानी कुमार पिता किशोर मंडल नवाबगंज कुरसेला तथा तीसरा प्रमोद मंडल नवाबगंज कुरसेला का रहनेवाला है. प्रमोद मंडल मुख्य सरगना सुबोध का भाई है. पुलिस प्रकाश कुमार व कुरसेला निवासी सुबोध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि जब्त गांजा की कीमत बाजार में तकरीबन दो लाख रुपये होगी. पुलिस आरोपित से पूछताछ के आधार पर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. ताकि गांजा तस्कर गिरोह पर ही नकेल कसा जा सके. वहीं श्री यादव ने बताया कि सिकंदर ने अपने बयान में यह भी बताया कि वह इससे पूर्व भी कई बार भारी मात्रा में कटिहार में गांजा की सप्लाई कर चुका है.
ग्यारह हजार नकद, चार मोबाइल व ऑटो जब्त
बरामद गांजा के साथ पुलिस .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement