कुरसेला : नोटबंदी के बाद बैंकों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. भीड़ की वजह से अयोध्यागंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में मंगलवार को बाढ़ आपदा से राहत में िमली राशि निकालने आयी महिला गिर कर बेहोश हो गयी. महिला के गिरने से सिर में गंभीर चोट पहुंची. उपचार के लिए महिला को तत्काल पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया.
चिकित्सक द्वारा महिला की चिकित्सा बाद स्थिति सामान्य हो पायी. पीड़ित महिला शंखी देवी थाना क्षेत्र के इंदिरा ग्राम की निवासी बतायी गयी है. बताया गया है कि बाढ़ राहत की बैंक से राशि निकासी के लिए महिला बैंक के अंदर कतार में लगी थी. इस बीच भीड़ में दम घुटने से महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. महिला के गिरकर बेहोश होने से बैंक में अफरा तफरी मच गयी. इस तरह के वाकये को लेकर सैंकड़ों की भीड़ जुट गयी. बैंक ग्राहकों के बने भीड़ में बाढ़ राहत राशि निकासी करने वालों से बैंकों की भीड़ की लंबी कतारें हो चुकी हैं. इसमें महिला बैंक खाताधारियों की संख्या अधिक बतायी जा रही है.