कटिहार : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नरेंद्र कुमार उर्फ मुकेश चौधरी की मौत शनिवार रात सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे देर शाम बिनोद पुर स्थित आवास बरेटा हाउस से मोटरसाइकिल से सेमापुर बरेटा जा रहे थे. जानकारी के अनुसार संध्या 6.30 बजे कटिहार सेमापुर मार्ग पर सुखासन गांव के समीप एक पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. घायला आवस्था में उन्हें एमसीएच में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुरी रेफर कर दिया. घायल को सिल्लीगुरी ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है.
अधिवक्ता की मौत की खबर सुनते ही परिजन एवं अन्य अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. रविवार सुबह उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. नरेंद्र की मौत की खबर पाकर अहले सुबह से ही लोग सदर अस्पताल में उपस्थित थे. मौके पर पूर्व सांसद निखील चौधरी, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, सहायक सचिव राजेश कुमार झा, पूर्व सचिव महानंद यादव, अवधेश कुमार झा, अधिवक्ता नितेश , अवेधश ठाकूर, शिवसुंदर सिंह, सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.