बलिया बेलौन : आगामी 26 दिसंबर को नियोजित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर बलिया बेलौन में शिक्षकों ने बैठक कर एक सशक्त जिला कमेटी बनाने पर चर्चा की. कदवा प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभु कुमार मंडल, महासचिव जय कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षकों के हित में काम करने वालों का चयन होना चाहिये. उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के संघर्ष का नतीजा है कि शिक्षा मित्र से लेकर वेतन मान दिलाने में सफलता मिली. आगे की लड़ाई और संघर्षपूर्ण है.
शिक्षकों को 9300 वेतनमान, समान काम के लिये समान वेतन, सेवाशर्त आदि लागू कराना. मजबुत कमेटी का गठन होने से ही यह संभव है. शिक्षकों के हित में संघर्ष करते हुये वर्ममान जिला अध्यक्ष मो तमीजुद्दीन को जेल भी जाना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने आंदोलन को रोका नहीं. उनके समर्पित भावना से काम किये जाने से एक बार फिर उन्हें अध्यक्ष बनाने का शिक्षकों द्वारा प्रयास किया जा रहा है. कदवा प्रखंड के शिक्षकों का भी समर्थन मिले.
इसके लिये जनसंपर्क किया जा रहा है. इस अवसर पर दर्जनों शिक्षक उपस्थित होकर अपना विचार व्यक्त किये. ज्ञात हो कि जिला कमेटी का चुनाव के लिये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रधानाध्यापक को संघ की ओर से आवेदन देकर शिक्षकों को उपस्थिति बनाने के बाद छुट्टी देने का आग्रह किया गया है.